एक महीने से चल रहे राम नाम का कीर्तन का हुआ समापन
जफराबाद।जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में स्थित जमदग्नि ऋषि आश्रम बाबा परमहंस मन्दिर पर माता अखण्ड देवी के सानिध्य में भगवान श्री सीताराम की महती कृपा से पवित्र श्रावण मास पर्यंत लगातार चल रहे अखण्ड श्री सीताराम नाम जपोपरांत शनिवार को हवन-यज्ञ प्रसाद वितरण विश्व कल्याण की भावना से सम्पन्न हुआ। अखण्ड जप हवन भण्डारा आदि समस्त कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा की विशेष प्रेरणा से श्री श्री 108 महान्त श्री नरसिंह दास जी महराज की पावन उपस्थिति में महान्त श्री राजन दास जी महराज जमदग्नि ऋषि आश्रम के नेतृत्व में अयोध्या से पधारे सन्तों द्वारा सम्पन्न किया गया। उक्त मंदिर के महंत श्री राजन दास महाराज नहीं बताया की इस राम नाम जप का मुख्य उद्देश्य हमारे जनपद में सुख शांति कायम रहे यही है। डॉ0 शिवासरे सिंह का बहुत सराहनीय योगदान रहा।
इस दौरान ब्रतधारी शुक्ल, आशुतोष सिंह, राजदेव शुक्ल, कमलेश शुक्ल, आनन्द सिंह,डा0 विजय कुमार सिंह, इस्वर चंद त्रिपाठी, अभिषेक सिंह ,बोधयी मौर्य, डॉ0 विनोद कुमार सिंह, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।