अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल काशी प्रान्त की एक दिवसीय प्रान्त बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_460.html
मछलीशहर, जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की काशी प्रांत बैठक रविवार को सिद्धेश्वर उपवन मोलनापुर में हुई। संगठन की बैठक 3 सत्रों में चली जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय सह संगठन मंत्री ईश्वरी प्रसाद ने कहा कि आज संपूर्ण देश के अंदर संगठन के कार्यकर्ता जिला, तहसील, ब्लाक स्तर तक खड़ा है आज इसको गति देकर ग्राम-ग्राम तक खड़ा करना है। कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन दो घंटे का प्रवास करना चाहिये और सप्ताह में एक दिन रात्रि का प्रवास आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने आगे के कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि संगठन द्वारा महाकुम्भ में भंडारे का आयोजन, ठंडक को देखते हुए निःशुल्क कम्बल बैंक, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। विजय पर घर घर असलहा पूजन कार्यक्रम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित हिन्दू, समृद्ध हिन्दू, सम्मानित हिन्दू हैं। इसके बाद प्रान्त काशी संगठन मंत्री संजय जी ने जिलावार संगठन की तैयारी का वृत्त लिया। कार्यक्रम में राजू भारद्वाज, डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रान्त महामंत्री तरूण शुक्ला, गोपाल श्रीवास्तव, प्रभाकर तिवारी, डॉ. सुभाष तिवारी, चंदन तिवारी, महेन्द्र यादव, अहिप जिलाध्यक्ष अजय पांडेय, कुंवर दुबे, चन्द्र प्रकाश तिवारी, राजनाथ यादव, अखिलेश यादव, मनीष सहित अन्य जिलों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे।