रामलीला, दशहरा, भरत मिलाप मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिये एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_436.html
शाहगंज, जौनपुर। ऐतिहासिक श्री रामलीला समिति की प्रशासनिक बैठक आगामी त्योहार की तैयारी के मद्देनजर हुई जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिरतू राम यादव एवं संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान तहसीलदार आशीष सिंह, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, एसडीओ विद्युत धर्मेंद्र गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डा रफीक फारुकी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा समेत लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।इस मौके पर संस्थाध्यक्ष संदीप जायसवाल ने बताया कि आगामी रामलीला, दशहरा, भरत मिलाप का कार्यक्रम 28 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 16 अक्टूबर तक चलेगा। 20 दिन चलने वाली लीला दोपहर में 9 दिन की लीला रामलीला मैदान पक्का पोखरा पर रात्रि में रामलीला फड़ कलक्टरगंज एवं रामलीला मैदान नई आबादी होगी। रात्रि रथयात्रा पूरे नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाता है। रामरथ कहार बंधु अपने कंधों पर उठा चलते हैं। इस हेतु विद्युत विभाग से कहा गया कि जर्जर तारों ट्रांसफार्मर कों दुरुस्त कर लिया जाए। वहीं अष्टमी, नवमी, दशहरा व भरत मिलाप पर 24 घंटे आपूर्ति बहाल रहे। लोक निर्माण विभाग से कहा गया कि उनके सम्बन्धित सड़क मार्ग कों दुरुस्त कर लिया जाए। जर्जर सड़कों को लीला मंचन के पूर्व सही हो जाय। वहीं नगर पालिका से साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, एंटी लार्वा छिड़काव, जर्जर सड़क की मरम्मत, रामलीला मैदान की दुरुस्तीकरण समेत आदि व्यवस्था पूर्व में ही समाप्त कर लिया जाय।
वहीं चिकित्सा अधीक्षक डा रफीक फारुकी से अनुरोध किया गया कि दशहरा और भरत मिलाप पर मेलार्थियों हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन करें। क्षेत्राधिकारी व कोतवाल से कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रहे। चूंकि दशहरा मेला व भरत मिलाप पर अपार भीड़ नगर में उमड़ती है। उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने समिति को आश्वस्त किया कि सभी व्यवस्थाएं लीला मंचन से पूर्व पूर्ण कर ली जायेंगी। बैठक में संरक्षक, पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता सहित नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।