ग्रामीणों ने पेयजल नही मिंलने से आक्रोशित होकर किया पानी टँकी का घेराव

 

जफराबाद।क्षेत्र के हौज मुरारपुर स्थित पानी टँकी से पेयजल नही मिंलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पानी टँकी पर पहुंच कर घेराव किया।

ज्ञात हो हौज सहित उसके आसपास गांव के दर्जन भर से अधिक गांवो में पेयजल की बोरिंग करवाने पर खारा पानी मिलता है।इन्ही समस्याओं को देखकर लगभग चार दशक पूर्व सरकार ने हौज ब्रह्मबाबा के पास जल निगम की टँकी बनवाया गया था।उस टँकी की सप्लाई से ऊक्त गांव के लोगो को पीने का पानी मिलता था।समय के साथ साथ जब आबादी बढ़ी तब एक ओवरहेड टँकी हौज के ही मुरारपुर गांव में सात वर्ष पूर्व स्थापित हुई।पेयजल की विकट समस्या काफी जटिल हो रही है।

ऊक्त टँकी के संचालन के लिए कुछ वर्ष पहले ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया।टँकी के ऑपरेटर रतन सिंह परमार ने बताया कि मुझे 12 हजार रुपये मानदेय देने की बात करके रखा गया है।मुझसे बोला गया कि टँकी की संचालन के किये कनेक्शन धारकों से 50 रुपए प्रतिमाह वसूली करना है।उसी पैसे से मेरा मानदेय तथा मोटर जलने बिगड़ने या स्टार्टर आदि को भी ठीक करवाना है।मुझे नाममात्र का ही पैसा मिलता है।कोई भी जलकर नही देता।इसी कारण जली मोटर व स्टार्टर नही बन पा रही है।उसमें 70 हजार रुपये का खर्च है।उधर इस चक्कर मे कादीपुर,मुरारपुर, हौज ऊँचवापर,समोपुर, संघईपुर,सुरहुरपुर,शाहबडेपुर गांव में लोग 24 अगस्त से पानी के लिए परेशान हैं।पानी के लिए महिलाएं व बच्चे घर से काफी दूर जहा बोरिंग में मीठा पानी मिलता है वहा जा रहे है।इसी बात से आक्रोशित लोग पानी टँकी के पास पहुंच गए।तब वहां प्रधान के भाई चेतन चौहान ने आकर गांव के लोगो को समस्या से अवगत कराया।तथा ऑपरेटर को पैसे की व्यवस्था करके देने का आश्वासन दिया।

Related

डाक्टर 4637688876206997063

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item