सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव महोबा के प्रभारी बने
जौनपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव को महोबा जिले का प्रभारी बनाया गया है। जिनको कई मुद्दो पर जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी दी गई है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने जौनपुर जिले के ग्राम भूसौला निवासी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव को महोबा जिले का प्रभारी बनाया है। इन्हें जिम्मेदारी देते हुए निर्देश दिया है कि अगस्त क्रांति दिवस के रूप में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान पर विशेष कार्यक्रम चलाया जाए। जिसमें रोजगार महंगाई भ्रष्टाचार पेपर लीक जैसे मुद्दे पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ वृद्धि आरक्षण में पारदर्शिता मुक्त पढ़ाई पुस्तकालय के निर्माण महाविद्यालय का सृजन जैसे तमाम मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को समाजवादी नीतियों और देश के विकास पर जागरूकता लाने का जोर दिया गया है। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया है कि इनको जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। वह अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जायेगी।