विद्युत के टूटी पोल से हो सकती है खतरा
तार लटकाने के कारण किसी भी समय हो सकती है घटना
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के खुटहन ब्लाक अंतर्गत इमामपुर बाजार में विद्युत का पोल पर एकाएक पेड़ गिर जाने से रास्ते के समस्त विद्युत सप्लाई के दो पोल टूट जाने से विद्युत बाधित हो गया। युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट ने एसडीओ शाहगंज और जेई फरहान अख्तर खुटहन से मुलाकात कर पूरे घटना को अवगत कराया और तो तत्काल जेई खुटहन ने लाइनमैन को आदेश की है कि किसी तरह लाइट का सप्लाई चालू कर दिया जाए और दो दिनों के अंदर पोल लगा दिया जाए लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी पोल नही लगा, पोल न लगने से किसी भी समय घटना घटित होने की संभावना है युवा समाजसेवी ने मांग किया कि दो दिनो के अंदर पोल लगा कर विद्युत सप्लाई स्थाई चालू कराया जाए ताकि ग्रामीण अप्रिय घटना से बच सकें।