अलम नौचन्दी जुलूस ए अमारी कमेटी ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_38.html
जौनपुर। पूर्वांचल में प्रसिद्ध ऐतिहासिक अलम नौचन्दी जुलूस ए अमारी कमेटी ने अलमदार हुसैन रिजवी की अध्यक्षता एवं दीवानी न्यायालय बार के पूर्व मंत्री अवधेश सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि विद्युत सप्लाई दोपहर 12 बजे से रात 12 तक सुनिश्चित की जाय।
जुलूस में एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी जाय। जुलूस के मार्गों की सड़क एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, पानी सप्लाई की व्यवस्था निश्चित करायी जाय। छतरी घाट एवं सदर इमामबाड़े के बीच बहुत अंधेरा रहता है, उस मार्ग पर भी लाइट लगवायी जाय। पुलिस, पीएसी एवं महिला पुलिस की व्यवस्था करायी जाय। इमामबाड़ा दालान के पास जुलूस के मार्ग पर सडक पर लगा पाइप टूटने के कारण सड़क पर पानी बहता है, उसे सही कराया जाय। नगर पालिका से निर्मित टूटी नालिया जो जुलूस के मार्ग पर पड़ती हैं, उसे सही कराया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में शहेनशाह हुसैन एडवोकेट, इसरार हुसैन एडवोकेट, दिलदार हुसैन, अली रजा एडवोकेट, अरसी एडवोकेट, मनोज निगम एडवोकेट, लाल बिहारी एडवोकेट, हातिम हुसैन रजा मेंहदी, फराज हुसैन एडवोकेट सहित तमाम लोग मौजूद थे।