ट्रेलर चपेट की चपेट में आकर बाइक सवार पति पत्नी की हुई मौत

 


जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के इजरी गांव के पास  तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गयी।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी।मौके पर मृत पति के शव को कब्जे में ले लिया।

नेवढ़िया क्षेत्र के दौड़ी गांव निवासी सन्तोष यादव 50 वर्ष तथा अपनी पत्नी चमेला देवी को दवा के लिये जौनपुर शहर गए थे।दवा दिलवाकर जब वे वापस लौट रहे थे तभी ऊक्त होटल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया।दोनो वही गिर गए।घटना की सूचना पर तत्काल  थानाध्यक्ष जलालपुर मनोज सिंह ने मौके पर पहुंच गए।जहां पर संतोष यादव की मौत हो चुकी थी।चमेला देवी को काफी चोट आयी थी।उनकी भी हालत काफी गम्भीर थी।थानाध्यक्ष ने उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया।जहा उनकी भी मौत ही गयी।घटना की जानकारी मृतक के पुत्र अरुण यादव को दी गयी।अरुण यादव घटना स्थल से दो किमी दूर सिरकोनी ब्लॉक में बतौर पंचायत विभाग में ब्लॉक क्वर्डिनेटर (बीसी)पद पर है।

Related

डाक्टर 5982922656025691122

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item