जौनपुर के लाल ने उत्तराखंड में लहराया परचम
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_370.html
जौनपुर । जिले का एक प्रतिभावान युवक ने उत्तराखंड में परचम लहराया 1है। उसने यू के पीसीएस परीक्षा पास करके जनपद का नाम रौशन किया है।
नगर के पालीटेक्निक के पास स्थित वसंत कुंज कालोनी के निवासी डॉ यूके पांडे एवं गीता पांडे के पुत्र अंकित पांडेय का चयन उत्तराखंड पीसीएस में जिला आपूर्ति अधिकारी के पद पर हुआ है ।
अंकित की प्रारंभिक शिक्षा हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल तथा टीडी कॉलेज जौनपुर से व उच्च शिक्षा दिल्ली से पूरी की है। अंकित के बड़े भाई एम्स दिल्ली में डॉक्टर है । वे मूल रूप से निवासी कुंडा प्रतापगढ़ के हैं इनके चयन से जौनपुर और प्रतापगढ़ दोनों जनपदों में खुशी की लहर है। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता-पिता की तपस्या बड़े भाई और दीदी के सहयोग से तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है ।