बांग्लादेशी करतूत पर राष्ट्रवीर सेना ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_35.html
जौनपुर। बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं अमानवीय कृत्यों को लेकर समस्त हिन्दू जनमानस का मन व्यथित हो उठा है। वहां न केवल उनके घरों को जलाया जा रहा है, बल्कि लाखों हिन्दुओं को पलायन के लिये विवश भी किया जा रहा है। वहां के ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिरों को भी नष्ट किया जा रहा है। इसको गम्भीरता से लेते हुए राष्ट्रवीर सेना के प्रमुख महेश कुमार के नेतृत्व में तमाम हिन्दुओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। देश के प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोहित साहू, अंकित मोदनवाल, मंगल सेठ, रविन्द्र सेठ, जगमेन्द्र निषाद, आशीष जी, नीरज जी, सौरभ सेठ, उग्रसेन यादव, डॉ मदन मोहन वर्मा सहित तमाम सनातनी मौजूद रहे।