युवाओं के लिये आकर्षण का केन्द्र बना शाही पुल का मॉडल

 गुलशन निषाद ने थर्माकोल पर उकेरी अपनी प्रतिभा


जौनपुर। नगर के मध्य में बने ऐतिहासिक शाही पुल पर जिले के एक चर्चित आर्ट्स कलाकार द्वारा पुल का आकर्षक माडल तैयार किया गया। इस माडल को देखने के लिए युवाओं की भारी भीड़ जमा हो रही है। जानकारी के अनुसार जफराबाद निवासी गुलशन निषाद ने शाही पुल का आकर्षक माडल थर्माकोल लाइट से तैयार करके खूबसूरती से रंगभर निखारा है। इस बाबत पूछे जाने पर गुलशन ने बताया कि वह यह मॉडल एक हफ्ते में बनाया है। इस माडल को बनाने के लिये प्रतिदिन दो घंटे का समय दे रहा था। इसके अलावा अयोध्या धाम में बने श्रीराम मंदिर का हुबहू माडल थर्माकोल से तैयार चुके हैं जिसे काफी लोगों ने सराहा है। इसके पहले भी देश के दिग्गज नेता, जिले से जुड़े अधिकारी, सांसद, विधायक, पत्रकार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों का आर्ट्स फोटो फ्रेम बनाकर गिफ्ट दिया हूं। अपने बने माडल को लेकर जब गुलशन जौनपुर के शाही पुल पर पहुंचे तो उनके इस माडल को देखने वाले युवाओं की भारी भीड़ जमा हो गयी।


Related

डाक्टर 3313924140161145168

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item