चौकियां धाम में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव


जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसकी सजावट की तैयारियां 3 दिनों से चल रही थीं। मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार के फूलों एवं आकर्षण झालर/लाइट से सजाया गया। वहीं मन्दिर के बगल में स्थित सत्य नारायण मन्दिर को भी रंग—बिरंगे फूलों से आकर्षण रूप में सजाया गया था। रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म होने के उपरान्त पंचामृत से स्नान—पूजन के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया  गया। इसके पहले मन्दिर में शाम से ही भक्तजन भजन—कीर्तन एवं महिलाएं बधाई मांगलिक सोहर गीत गाते नजर आये। वहीं मन्दिर के अगल—बगल हनुमान मंदिर, काल भैरव मंदिर, काली माता मंदिर समेत अन्य मंदिरों को सजाया गया था। भक्तों की भारी भीड़ देर रात्रि तक दर्शन पूजन के लिये उमड़ी थी। मंदिर परिसर के बाहर आये सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश पंडा, रंजीत पंडा, सोनू पंडा, शिवकुमार पंडा,     लाडू पंडा, मोनी पंडा, राजन पंडा, मुक्तेश्वर पंडा, संदीप माली, नाटे  गिरी, अतुल साहू, सूरज सेठ, त्रिजुगी नाथ त्रिपाठी, गुड्डू त्रिपाठी, आशीष मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 8626588892530899866

एक टिप्पणी भेजें

  1. जय हो माई शीतला चौकियां
    आपकी सदा ही जय जय जय जयही
    भजामि विंध्यवासिनीनीं

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item