सज गई है मिठाइयों की दुकानें, अनुपम रेस्टूरेंट ने तैयार की है विशेष प्रकार के स्वीट्स

जौनपुर। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन सोमवार को मनाया जाएगा। जिसके चलते रविवार को बाजार गुलजार नजर आया। बाजारों में दुकानें रंग बिरंगी राखियों और मिठाइयों की दुकानें सजी नजर आईं। बहनें अपने भाइयों के लिए सुंदर-सुंदर राखियां और मिठाइयां खरीदती नजर आई। 

इस पर्व को देखते हुए मिठाई के दुकानदारों ने विशेष प्रकार की मिठाई तैयार करके दुकानों में सज़ा दिया है। इसी क्रम में टीडी कालेज के पास स्थित प्राचीन प्रतिष्ठित दुकान अनुपम रेस्टूरेंट ने कई प्रकार की मिठाइयां बनाया है।

अधिष्ठाता कपिल गुप्ता ने बताया कि मेरे यहां एक दर्जन से अधिक प्रकार की शुगर फ्री ड्राईफ्रूट के स्वीट्स , छेने खोवा , देशी घी से निर्मित इमरती, लड्डू, गजक , केसर की मिठाई तैयार है , जिसमे से सबसे अधिक बिक्री काजू कतली, केसर काजू कतली, काजू स्ट्राबेरी, काजू रोज, गुलाब जामुन , काला जाम, चंद्रकला , बेसन गजक, सुगर फ्री हनी ड्राईफ्रूट बर्फी सबसे अधिक बिक रहा है। 


Related

डाक्टर 3165747285526387632

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item