संदिग्ध हाल में युवक की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_311.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनवल गांव में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार मनवल गांव निवासी केशव विश्वकर्मा 35 वर्ष अपने फर्नीचर की दुकान पर कामकाज निपटा रहा था और उसके बाद वह घर आया उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसके मुंह से झांक भी आना शुरू हुआ। लोगों ने डॉक्टर को दिखाया ,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ लोगों का कहना है कि जहरीला जंतु ने काट लिया है। हालांकि केशव की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।