लेखपाल की घुस मांगने की शिकायत हुई मुख्यमंत्री
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_30.html
जलालपुर। क्षेत्र के नहोरा गांव के हल्का लेखपाल अश्विनी कुमार श्रीवास्तव के विरुद्ध खेत की पैमाइश के नाम पर दस हजार रूपए घुस मांगने की शिकायत सोमवार को पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री किया है।
नहोरा गांव निवासी राजेश चौबे ने मुख्यमंत्री को दिए गये शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार को खेत की पैमाइश के नाम पर हल्का लेखपाल अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने पीड़ित से दस हजार रूपयों की मांग किया और जबतक रूपया नहीं मिलेगा तबतक खेत की पैमाइश नहीं करने की बात कहीं।
पीड़ित ने बताया कि करीब सात माह पूर्व उसके खेत की पैमाइश के लिए उपजिलाधिकारी केराकत के कोर्ट से आदेश हुआ है। आदेश के बाद से ही वह खेत की पैमाइश के लिए हल्का लेखपाल के पास दौड़़ रहा था। इस लेखपाल पर घुस मांगने का यह दुसरा आरोप लगा है।लेखपाल पर दो सप्ताह पूर्व नहोरा गांव के भोलेनाथ यादव ने भी रिपोर्ट लगाने के नाम पर पाँच हजार रूपया घुस मांगने का आरोप लगाया है जिसकी जाँच अभी चल रही है। लेखपाल ने लगाये जा रहे आरोपों को झूठा बताया है।