गौशालाओं पर साफ—सफाई करके गायों की हुई पूजा
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_280.html
जफराबाद, जौनपुर। प्रमुख सचिव पशुधन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के सभी गौशालाओं पर व्यापक पैमाने पर साफ सफाई की गयी। उसके बाद गायों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी गयी। इसके बाद गायों को गुड़ और केले तथा हरी घास खिलाया गया।कबुलपुर गोशाला को सुबह प्रधान ने सभी सफाईकर्मियों को लगवाकर धुलवाकर साफ कराया। पहले सजाया गया। उसके बाद प्रधान मोहम्मद मोजम्मिल तथा ग्राम विकास अधिकारी राजेश चौधरी ने गायों को तिलक लगाकर आरती उतारी तथा पूजा किया। इसी प्रकार ग्रामसभा हौज में ग्राम प्रधान चंदन चौहान, ग्रामसभा समोपुर खुर्द में ग्राम प्रधान दौलत चौहान, ग्रामसभा अमदहा में ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद यादव ने अपने ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ गायों को तिलक लगाकर आरती उतारकर पूजा अर्चन किया तथा केला एवं गुड़ खिलाया। प्रधान अमदहा दुर्गा प्रसाद ने कहा कि गाय हमारी सनातनी धरोहर है। प्रधान चंदन चौहान ने कहा कि गाय को हमारी हिन्दू संस्कृति में माता माना गया है। हम उनकी हमेशा सेवा करनी चाहिए। प्रधान दौलत चौहान ने कहा कि गाय सेवा से हमको बहुत पुण्य मिलता है। ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश चौधरी ने कहा किशासन के निर्देश पर गौशालाओं को सजाकर गायों की पूजा अर्चना की गई।