छात्राओं का मनाया गया जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_279.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मीना मंच के तहत छात्राओं के लिये कार्यक्रम किया गया जहां तमाम लोगों की उपस्थिति रही। बता कि स्कूल की महीने भर में जिन छात्राओं का जन्मदिन आता है, उनका महीने के अंतिम शनिवार सामूहिक तौर पर जन्मदिन मनाया जाता है। इस बार लायंस क्लब शाहगंज स्टार अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने उन सभी छात्राओं को उपहार भेजने के साथ उज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित किया। इस महीने में सोनाक्षी कक्षा 6, शिखा कक्षा 8, पायल कक्षा 7, आयुषी कक्षा 6, आयुषी कक्षा 7 का मीना मंच के कार्यक्रम किया गया। संस्थाध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने छात्राओं को उपहार साथ ही शुभकामना संदेश पत्र प्रेषित किया। वहीं स्कूल की वार्डन एकता नीलम ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यापिका किरण मौर्या, अल्पना सिंह, प्रियंका सिंह, पूजा सिंह, अंकिता, रूमा आदि की उपस्थिति रही।