हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंत्री से मिले पत्रकार आशुतोष के परिजन

 

जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड में सीबीआई जांच करने  और दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके भाई ने मंत्री गिरीश यादव को ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इस हत्याकांड में शामिल किसी आरोपी को बख्शा नही जायेगा व चाहे कितना भी पहुंच वाला हो । 

मालूम हो कि बीते 13 मई को शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में सबरहद गांव के निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दिया गया था, पत्रकार के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया ,इस हत्याकांड में शामिल शूटर प्रिंस सिंह एनकाउंटर में मारा गया , उसका साथी समेत 3 जेल भेजे जा चुके है। लेकिन नामजद  मुख्य आरोपी नासिर जमाल और अर्फी को पुलिस पकड़ नही पायी है। आशुतोष के भाई संतोष श्रीवास्तव फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर लगातार प्रयास कर रहे है। 

उन्होंने ने कहा कि मेरा भाई सबकी मदद करता था हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता था, जिसके कारण उनकी हत्या कर दिया गया ।


Related

डाक्टर 179648145187045455

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item