शहीदों को दी गयी मिलिट्री बैंड के साथ सलामी
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_259.html
जफराबाद।क्षेत्र के हौज गांव स्थित शहीद स्मारक पर बुधवार की शाम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मिलिट्री बैंड की धुन के साथ सलामी दी गयी।
एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र प्रताप सिंह,सीओ सिटी के साथ पहुंचे जवानों ने शहीद को सलामी देकर उन्हें पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया।एसपी ग्रामीण ने कहा कि शहीदों ने आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था।आज उनके चलते हम आजाद है।हमे उनके योगदान को कभी नही भुलाना चाहिए।शहीदों को आरआई अनुपम,यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव आदि ने भी पुष्पगुच्छ चढ़ाकर नमन किया।