पचवर के दो मन्दिर को चोरों ने बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_23.html
क्षेत्र में हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त
हौंसलाबुलन्द चोरों को पकड़ने में पुलिस है असफल
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत पचवर गांव के (दिल्ला का पूरा) पुरवे में बीती रात चोरों ने दो मंदिर से नगदी समेत घंटा लेकर चंपत हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के शिवमंदिर व श्री बिरनिया बाबा मंदिर में रोज सुबह—शाम ग्रामीणों की भीड़ पूजा—पाठ में लगी रहती है। शाम को मंदिर से पूजा पाठ कर ग्रामीण अपने घर चले गए। आधी रात बाद चोर शिवमंदिर में घुस मंदिर से एक बड़ा घंटा, लगभग 20 से 25 छोटी घंटी, पीतल का तवा व रुद्राभिषेक पीतल का श्रृंगी चोरी करने के बाद बगल में स्थित श्री बिरनिया बाबा मंदिर में घुसकर मंदिर में रखा दान पेटी से नगद समेत एक बड़ा घंटा, दस छोटी घंटी लेकर चोर फरार हो गये। सुबह जब टहलने निकले ग्रामीणों ने दोनों मंदिर में बिखरा सामान व घंटा गायब देखा तो अवाक रह गए।ग्रामीणों ने बताया कि श्री बिरनिया बाबा मंदिर में चोर कई बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र में हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हैं तो वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने में अभी तक असफल है।