रंगे हाथ चोर धराया, किया गया पुलिस के हवाले
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_223.html
खेतासराय, जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय के गोला बाजार वार्ड में रविवार की रात लोगों ने एक घर में चोरी करते चोरी के आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार गोला बाजार मोहल्ला निवासी संतोष मौर्या के अनुसार जब घर में परिवार के लोग सो रहे थे तभी घर में खटपट की आवाज सुनाई दी तो देखा कि घर में घुसे एक चोर ने 1500 रुपए और टार्च चुरा लिया है। जब तक लोगों को इसकी जानकारी हुई तब तक आरोपित भाग लिया। शक के आधार पर मंगलवार की सुबह आरोपी को रुपए और टार्च के साथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला चौहट्टा निवासी बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।