राम बहादुर शुक्ला हुए सेवानिवृत
जौनपुर। नगर होमगार्ड प्लाटून कमांडेंट राम बहादुर शुक्ला शनिवार को सेवानिवृत्ति हुए श्री शुक्ला सन 1989 से कार्यरत थे इन्होंने नगर के विभिन्न थाना तथा यातायात एवं कई जिम्मेदार स्थान पर अपनी सेवाएं दी कोरोना कल में भी श्री शुक्ल द्वारा सेवा दी गई
नए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा द्वारा माल्यार्पण कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्री मिश्रा ने कहा की विगत कई वर्षों से श्री शुक्ल ने पुलिस विभाग में अपनी सेवा दी तथा यातायात में इनकी प्रमुख भूमिका रही जिस तरह से उनकी कार्यशैली से हमारे कोतवाली की रौनक बनी रही इस तरह से हम ईश्वर से कामना करते हैं कि उनकी जीवन में भी रौनक बनी रहे
अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिथिलेश कुमार मिश्रा उप निरीक्षक कंचन पांडेय,उप निरीक्षक राम प्रकाश यादव, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार यादव, प्रधान आरक्षी मिथिलेश कुमार सिंह, राजकुमार यादव, सहायक कंपनी कमांडर भीष्म पितामह यादव, ब्लॉक ऑर्गेनाइजर गोविंद सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रेमचंद सिंह, पंकज जौहरी, राजेश कुमार यादव, रामधनी, रामचंद्र, उदय राजपाल प्लाटून कमांडर फूलचंद यादव, एवं अन्य होमगार्ड उपस्थित रहे