चंदन राजभर बने सुभासपा के नए जिला अध्यक्ष हुआ भव्य स्वागत
बतौर मुख्य अतिथि डॉ जेपी सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि चंदन राजभर संगठन में अनुभवी, अनुशासित, युवा ईमानदार, और जुझारू कार्यकर्ता रहें है । बूथ से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, युवा मंच जिला अध्यक्ष और मंडल प्रमुख महासचिव के पद पर सक्रिय रूप से कार्य किए हैं । पूरा जिला उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर संगठन को और मजबूत करेगे। प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष हाजी निहाल अंसारी,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज दुबे ने भी स्वागत भाषण दिया। पूर्व युवा मंच अध्यक्ष जितेंद्र राजभर ने संचालन व बृजभान राजभर ने आभार व्यक्त किया।
बारी-बारी से सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को जिले की महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बिन्द, अनुसूचित मोर्चा के नीरज कनौजिया, व्यापार प्रकोष्ठ के श्रीनाथ मोदनवाल ,अल्पसंख्यक के इरशाद अंसारी ,कृपा शंकर राजभर, पिंटू सिंह ,शिव शंकर राजभर, बजरंगी राजभर मीडिया प्रभारी, ममता जायसवाल ,पुष्पा राजभर, ममता बनवासी, पाँचू राजभर, सविता राजभर ,रविन्द्र सेठ, अरविंद भारती, बबलू पाल, मोतीलाल, राजेश ,अजय ,बेदीराम, वेदव्यास, आदि ने माला पहानकर व बुक्के देकर स्वागत किया। मंडल उपाध्यक्ष बृजभान राजभर व मंत्री प्रतिनिधि ने आभार व्यक्त किया।