पत्नी के साथ ससुराल में आये युवक को साले व ससुर ने पीटा

 

जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के नत्थनपुर गांव में सोमवार को  पत्नी के साथ आये शराबी युवक की जमकर पिटाई हुई।वह पत्नी को लिवाकर राखी बंधवाने आया था।पीटने के बाद वह आप के वह पत्नी को ससुराल में छोड़कर  अपने घर चला गया।

ऊक्त युवक की सात वर्ष पूर्व शादी हुई थी।युवक वाराणसी के हरहुआ का  निवासी है।ससुराल पक्ष के लोगो ने बताया कि युवक  शादी के बाद से ही शराब पीकर  पत्नी से मारपीट किया करता है।पति की पिटाई से पीड़ित महिला शादी के बाद लगभग दो वर्ष तक  मायके में ही रही।सोमवार को युवक पत्नी व दोनो बच्चो के साथ ससुराल आया।पत्नी को छोड़कर वह बाजार चला गया।बाजार में जाकर वह शराब पीकर नशे में गिर गया।जानकारी होने पर उसके साले ने उसे किसी प्रकार घर लाया।वहां पर जब वह गाली गलौज करने लगा।उसने अपने चार साल की पुत्री को भी पीटना शुरू कर दिया।तब उसके साले व ससुर ने उसकी जमकर पिटाई किया।

Related

डाक्टर 4486249849476283364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item