वृक्ष बना पुस्तकालय का केन्द्र

 जायसवाल युवा समाज ने नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय को उपहार में दिया लाइब्रेरी ट्री

शाहगंज, जौनपुर। जायसवाल युवा समाज द्वारा 11 जुलाई को नगर के पुरानी बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय नगर पालिका का चयन पुस्तकालय वृक्ष लाइब्रेरी ट्री लगाने के लिए किया था जिसका उद्घाटन गुरुवार को जायसवाल युवा समाज ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल रहे जिन्होंने कहा कि आज इस प्राथमिक विद्यालय में जो पुस्तकालय वृक्ष लाइब्रेरी ट्री लगाई गई है। इसमें सभी किताबें निसंदेह प्रेरणादायक हैं जिसे पढ़कर सभी बच्चे महामुरुषों को जान व पहचान सकेंगे और उन सभी महापुरुषों की तरह वो लोग भी आगे बढ़ने की सोच व ताकत रखेंगे। अध्यक्ष रजनीश जायसवाल उर्फ अप्पू ने कहा कि पुस्तकालय वृक्ष लाइब्रेरी ट्री का उद्देश्य बच्चों को प्रेरणादायक किताबें और हमारे देश के वैज्ञानिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन से संबंधित प्रेरणा स्रोतों के लिए यह पुस्तकालय वृक्ष लगवाया गया है जो बच्चों के जीवन को लक्ष्य निर्धारित करने और समाज में आगे बढ़ने की शिक्षा लेने के लिए किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन जायसवाल युवा समाज के महामंत्री प्रशांत जायसवाल ने किया। प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित रहे सभी बच्चों को ड्राइंग बॉक्स, पेंसिल, रबर और टॉफी वितरित किया गया जिसे पाकर बच्चों के आंखों में खुशी झलक उठी। कार्यक्रम सफल होने पर नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव ने जायसवाल युवा समाज को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर चिंताहरण शर्मा, प्रेम नारायण जायसवाल, अशोक जायसवाल, निशाकान्त जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, हरकचन्द जायसवाल, उमेश चन्द्र जायसवाल, अतुल जायसवाल, अमित जायसवाल, अनूप जायसवाल, समाजसेविका क्षमता जायसवाल सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

डाक्टर 1925721922082927791

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item