जमीनी बंटवारे को लेकर मनबढ़ों ने महिला एवं नाबालिग पुत्र को लाठी—डण्डे से पीटा
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_17.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के पौना गांव में जमीन के बंटवारे के रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने एक महिला व उसके नाबालिग पुत्र के ऊपर लाठी—डंडे से हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के पौना गांव निवासी सुमन देवी का उसके जेठ लालमन से जमीन के बंटवारे का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर बुधवार की देर शाम लालमन और उसके लड़के ने सुमन देवी व उसके नाबालिग पुत्र करण को गाली-गलौज देते हुए लाठी—डंडे से हमला कर के मारपीट कर घायल कर दिया जिससे सुमन (40) पत्नी अखिलेश व करण (16) पुत्र अखिलेश घायल हो गए। घायल सुमन की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सुमन ने थाने पर पहुचकर तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने लालमन और उसके लड़के राजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।