दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया एक मुन्ना भाई
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_166.html
जौनपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा में टीडी इण्टर कालेज सेंटर पर दूसरे स्थान परीक्षा देते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार के जेल भेज दी है। गिरफ्तार युवक फतेहपुर जनपद का रहने वाला है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षाएं चल रही है। आज प्रथम पाली की परीक्षा में नगर के टीडी इण्टर कालेज के ब्लाक बी केन्द्र से राघवेन्द्र प्रताप वर्मा पुत्र जगत पाल निवासी लोखारीपुर थाना सुल्तानपुरघोष जनपद फतेहपुर दूसरे परीक्षार्थी विरेन्द्र कुमार के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया।
इसी सेंटर पर एक अभ्यार्थी ने परीक्षा फॉम में जन्म तिथि कम दर्शाने के आरोप में पकड़ा गया। यह युवक मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के जमीन दुर्गा गांव का रहने वाला अभय मध्देशिया पुत्र राजेश कुमार है।
आपके समाचार दुनिया के हर कोने में पहुंचता है। राजीव श्रीवास्तव अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय मो.9971921027
जवाब देंहटाएंए चोर सफल हो गया होता तो किसी पार्टी का मोहरा बन कर योगी बाबा को बदनाम करता इसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए
जवाब देंहटाएं