मुख्यमंत्री के आदेश को अंगूठा दिखा रहा मुफ्तीगंज उप डाकघर

मुफ्तीगंज, जौनपुर। शासन—प्रशासन के सख्त आदेश के बावजूद स्थानीय बाजार में स्थित उप डाकघर के कर्मचारियों की मनमानी देखने को मिली। इससे साफ नजर आता है कि सूबे के मुख्यमंत्री के आदेश का उप डाकघर मुफ्तीगंज पर कोई असर नहीं। बावजूद डाकघर में प्राइवेट व्यक्ति द्वारा काम कराया जा रहा है। इस बाबत उस प्राइवेट व्यक्ति से पूछा गया कि आप किस पद पर हैं तो प्राइवेट भर्ती द्वारा उल्टा ही पूछा गया कि आप कौन हैं पूछने वाले? इसके बाद उप डाकघर के प्रबंधक से जब पूछा गया कि आदेश के बाद भी आप प्राइवेट व्यक्ति को रखकर काम कर रहे हैं। ऐसा क्यों तो प्रबंधक ने जवाब दिया कि मैं रखकर काम कर रहा हूं। मेरी मर्जी। मैं किसी के आदेश को नहीं मानता। किसी अधिकारी को नहीं मानता। मुझे काम कराना तो मैं प्राइवेट व्यक्ति को लगाकर काम करवाऊंगा। वहां उप डाकघर पर आधार कार्ड बनवाने के लिए आए लोगों से पूछा गया कि आपसे आधार कार्ड का पैसा कितना लिया जा रहा है तो लोगों ने बताया कि आधार कार्ड के चार्ज के बाद 50 अतिरिक्त लिया जा रहा है। इस पर उप डाकघर के प्रबंधक ने बताया कि प्राइवेट व्यक्तियों का खर्चा कहां से निकलेगा।

Related

मुख्यमंत्री के आदेश को अंगूठा दिखा रहा मुफ्तीगंज उप डाकघर 7331451356308484616

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item