बिजली वैन के चलते क्रासिंग पर लगे जाम
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_149.html
जफराबाद।स्थानीय रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार को 11 बजे रेलवे के बिजली विभाग की वैन आकर रेल को संचालित करने वाले हाईटेंशन तार को ठीक करने लगी।यह काम लगभग 25 मिनट तक चला।इस दौरान ऊक्त क्रासिंग पर पुलिस परीक्षा में शामिल होने आने वाले सैकड़ो अभ्यर्थियों के अलावा दवा लेने जाने वाले मरीज,कचहरी जाने वाले लोग सहित अन्य लोग तपती धूप में हलकान हो गए।बहुत ज्यादा देरी होने पर अभ्यर्थियों ने शोर मचाना शुरू किया तब जाकर बिजली मरम्मत करने वाली वैन को क्रासिंग से हटाया गया।उसके बाद लोग वहां से निकल पाए।