संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली टीडी कालेज के छात्रा की लाश
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के चितरसारी मोहल्ले में एमए की छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे फांसी लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई , सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक एमए की छात्रा थी।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जमैथा गांव निवासी सुरेश चंद्र यादव उर्फ उत्तम यादव की 25 वर्षीय पुत्री नेहा यादव चितरसारी में प्रकाश चंद्र भारती का मकान किराए पर लेकर टीडी डिग्री कॉलेज में एमए द्वितीय वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रही थी। शनिवार की दोपहर लगभग 12 मकान मालकिन ने 112 पर सूचना दिया कि उसके घर में रह रही किराएदार ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर लड़की की फांसी पर लटकी हुई लाश को नीचे उतारने के बाद उसके परिजनों को सूचना दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग कुछ ही देर में पहुंच गए।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नेहा यादव कि पिछले कुछ महीनों पूर्व में आजमगढ़ जनपद के भीरा थाना बरदह निवासी महेश कुमार यादव पुत्र दीपचंद यादव से हुई थी। छात्रा के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी शंकर मंडी कंचन पांडे , चौकी प्रभारी भंडारी ओमप्रकाश पांडे मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा के आत्महत्या के कारण का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।