महिला हुई ठगी की शिकार, दी थी पीतल की चेन

आरोप: आराध्या ज्वेलर्स ने नकली सोने का दिया चैन

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मनेछा गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया कि आराध्या ज्वेलर्स ने नकली सोने का चैन देकर हमारे साथ ठगी की है। उक्त गांव निवासी पिंका गुप्ता पत्नी ईश्वर चंद गुप्ता ने बीते 2 सितंबर 2023 में खेतासराय कस्बे के खुटहन रोड पर ऋषि तालाब के बगल यादव कटरा में स्थित आराध्या ज्वेलर्स के प्रोपाइटर सुजीत सोनी व उनके भांजे आनंद सोनी से एक सोने की चेन व पाजेब की खरीद की थी। चेन देकर पाजेब बाद में ले जाना कहा। महिला बार—बार दुकान का चक्कर लगाती रही लेकिन सुजीत आजकल करता रहा। उसके बाद उक्त महिला जरुरत पड़ने पर वही सोने की चेन बेचने के लिए दुकान पर गई तो दुकान का सटर बन्द मिला। अगल—बगल के लोगों से पूछने पर पता चला कि सुजीत दुकान बन्द कर लगभग 3 माह से लापता है। उसका भांजा दुर्गा मंदिर के पास अलग दुकान चलाता है। महिला जब आनंद की दुकान पर पहुंची तो उसने बताया कि यह चेन पीतल की है। महिला और दो—तीन दुकानों पर पता कि तो सभी ने पीतल होने की बात कही। तब महिला ने आनंद से कहा कि यह चेन आप और आपके मामा ने ही दिया था तो आनंद ने कहा कि हमसे कोई मतलब नहीं है। महिला यह सुनकर बिलकुल स्तब्ध रह गई। फिलहाल इस मामले में लिखित तहरीर थाने में दिया है।

Related

जौनपुर 8924779124346683563

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item