दबंगों ने मूक बधिर महिला को पीटा, एसपी से लगाई गुहार
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_120.html
जौनपुर। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के लौंदा गाँव की एक मूक बधिर महिला को दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी व गाली- गलौज का आरोप है। मामला सरपतहाँ थाना क्षेत्र के लौंदा गाँव का है। जडावती पत्नी दयाराम गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि गांव के ही दबंग लोगों ने 13 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे लाठी डंडे लेकर दरवाजे पर चढ़कर घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। उक्त लोगों ने महिला को मारपीट कर दांत व हाथ भी तोड़ दिया और महिला ने सोने की बाली छीनने का आरोप लगाया है। बीच बचाव करने पर उसके पति दयाराम गुप्ता को भी मारा पीटा । शिकायती पत्र में कहा है कि घटना की सूचना थाने में दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने एसपी से मुकदमा दर्ज करने उसे और उसके पति का मेडिकल कराने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि मामले को दिखाते हैं। उचित कार्रवाई की जाएगी।