साइबर अपराधी से मिल गया है जौनपुर के खेतासराय का थानेदार!


पांच महीने बाद पुलिस उपाधीक्षक अजीत चौहान की सक्रियता पर बीते तीन जुलाई को  एफ आई आर संख्या 0143/2024 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा, पीड़िता का बयान दर्ज हुआ 18 जुलाई को l

---------------------------------------

जौनपुर । एक तरफ़ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्ती बरत रहे हैं, वहीं भू माफ़िया से मिलकर ज़मीनों को मोटी रकम लेकर कब्जा कराने में मशगूल जौनपुर की पुलिस 'आपरेशन लांगडा (हाफ़ एनकाउंटर) के नाम पर छोटे अपराधियों पर केस  बढ़ाकर उन्हें बड़े अपराधी बनाने में तो जुटी ही थी, अब साइबर ठगों, अपराधियों से मिलकर महिलाओं की सुरक्षा से भी समझौता करने लगी है l जनपद की पुलिस ने एक ताज़े मामले को इतना लटकाया कि वह पांच महीने बासी हो गया, और साइबर अपराधी विवाहिता युवती को बदनाम करने की धमकी परिजनों को भी दे रहा है, वह कहता है कि जिले की पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है, उसे मोटी रकम हर महीने हम देते हैं ।

विदित हो कि बीते मार्च महीने में जिले के कप्तान अजय पाल शर्मा से खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गाँव की विवाहिता युवती के परिजन मिले तो उन्होंने इस मामले को थाना खेतासराय को कार्रवाई के लिए मौखिक निर्देश दे दिया l थाने की पुलिस टालती रही l किसी तरह पीड़िता व परिजन सीओ शाहगंज अजीत चौहान के पास पहुंचे तब उनके निर्देश पर खेतासराय के थानेदार दीपेंद्र सिंह ने पीड़िता की एफ आई आर नम्बर 143 के तहत तीन जुलाई को केस दर्ज किया l इसके बाद 18 जुलाई को पीड़िता का बयान दर्ज किया लेकिन बीस दिन बाद भी पुलिस ने चारसीट नहीं लगाई ।

दूसरी तरफ़ साइबर अपराधी रोज फोन और आश्लील मेसेज भेजकर  बदनाम करने की धमकी देकर केस वापस लेने की बात कर रहा है l साथ ही लिए गए 40 हजार लौटाने से मना करते हुए और पैसे पुलिस को देने को कह रहा है l उसकी जुबानी, उसका ग्रुप पुलिस के साथ मिलकर धंधा करता है, पुलिस उसे कैसे गिरफ्तार करेगी? 

इधर खेतासराय के थानेदार क्षेत्र में जिले के अन्य थानों की तरह जमींन कब्जा कराकर मोटी रकम पीटने में मशगूल है और पीड़िता एवं उनके परिजनों से बदसलूकी से भी बाज़ नहीं आ रहा है l अब पीड़िता सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार में जाने की तैयारी कर रही है ।

Related

डाक्टर 4347978013993132810

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item