अच्छे मैनेजर में निर्णय लेने की क्षमता जरूरीः अनुप मिश्रा

 नवप्रवेशित विद्यार्थियों के उन्मुखीकरण पर हुआ विशेष व्याख्यान


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के उन्मुखीकरण कार्यक्रम हेतु आयोजित विशेष व्याख्यान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नोएडा के प्रोग्राम मैनेजर अनूप मिश्रा ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की कार्यप्रणाली पर गहन चर्चा की और प्रोजेक्ट निर्माण से लेकर उसके क्रियान्वयन तक की प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्रों को कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट की सफलता के लिए परस्पर समन्वय एवं संबंधों का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण है।

श्री मिश्रा ने एक सफल प्रोजेक्ट मैनेजर बनने के लिए जिन गुणों की आवश्यकता होती है उन पर जोर दियाजिसमें टीम के भीतर सामंजस्य स्थापित करना,  प्रभावी संचार  और विभिन्न हितधारकों के साथ सकारात्मक संबंधों का निर्माण शामिल है। उन्होंने अपने जीवन की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने इन सिद्धांतों का पालन करके सफलता प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उनसे कई सवाल पूछेजिनमें से एक सवाल पर उन्होंने एक सफल मैनेजर के गुणों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि एक अच्छे मैनेजर को निर्णय लेने की क्षमता,  नेतृत्व, कौशल  और समय प्रबंधन की विशेषताएँ होनी चाहिए।

इससे पूर्व कार्यक्रम का स्वागत एवं परिचय विभाग के प्राध्यापक सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अजय द्विवेदी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ. अनुराग मिश्राडॉ. प्रमेन्द्र विक्रम सिंहमनोज त्रिपाठी  और यशि सिंह सहित कई छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे। उनमें से गंगा सागर सिंहसौम्या गुप्ता आशीष सिंह,  सौरभ कुमारसाक्षी मिश्रा  और गौरव सागर मिश्र प्रमुख रूप से शामिल थे।

Related

डाक्टर 8134390800672107920

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item