स्मार्टफोन का सदुपयोग कर आगे बढ़ें :अरविंद सिंह
https://www.shirazehind.com/2024/08/blog-post_1.html
-- सुधाकर सिंह महाविद्यालय में बीएड के छात्रों को मिला स्मार्टफोन
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में गुरुवार को डीजी शक्ति स्वामी विवेकानंद योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड अंतिम वर्ष के 89 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन वितरित करते हुये कालेज के प्रबंधक डा.अरविंद सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस डिजिटल युग में इसका सदुपयोग कर छात्र आगे बढ़ सकते हैं। प्राचार्य डा. रूबी राय ने सभी छात्र छत्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें इस स्मार्टफोन से लाभ उठाने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। संचालन आनंद यादव ने किया।इस अवसर पर डा. संतोष सिंह, डा. सदानंद सिंह, डा. मनीष सिंह, डा. पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।