एमएससी माइक्रोबायोलॉजी के 9 छात्र-छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट
https://www.shirazehind.com/2024/08/9_30.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एम.एस. सी माइक्रोबायोलॉजी के नौ छात्र - छात्राओं का कार्य हेतु चयन विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में हुआ है। वर्ष 2024 में उत्तीर्ण इन विद्यार्थियों में रिशिम गुप्त एवं यशकीर्ति मौर्या, स्टेनफोईड लेबोरेटरीज प्र. लि. मेहतपुर हिमाचल प्रदेश,प्रियांशु मिश्र एवं विजय छोटेलाल प्रजापति , एविश एक्सपोर्ट इंडिया प्रा. लिमिटेड पंजाब,विजय यादव, हिंदुस्तान सीरीज एंड मेडिकल डिवाइस कंपनी फरीदाबाद,सतीश राजभर - जे. ए. सटेराइल प्रा. लि. मेहना गुजरा,दीपचंद पटेल, विंडलास बायोटेक लिमिटेड, देहरादून,अमन गुप्त, प्रीतम इंटरनेशनल प्रा. लि. हरिद्वार,अवंतिका मिश्रा, जी. एम. एच. लेबोरेटरीज बददी, हिमाचल प्रदेश आदि शामिल हैं।
सभी विद्यार्थियों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार हेतु विभाग द्वारा एक दिशा दी गई जिसका यह परिणाम है।
विभाग के शिक्षक डॉ. एस. पी. तिवारी एवं ऋषि श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है।