9 अगस्त को नागपंचमी पर दण्डवत होकर जलाभिषेक को जायेंगे शिवभक्त
https://www.shirazehind.com/2024/08/9.html
जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त दिन शुक्रवार को नागपंचमी पर बोल बम दण्डवत संघ द्वारा आयोजित दंडवत यात्रा को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। इस मौके पर बताया गया कि उक्त तिथि को शिवभक्तों द्वारा आदि गंगा गोमती से जल भरकर दण्डवत यात्रा करते हुए श्री श्री 1008 बाबा जागेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक किया जायेगा। यह दण्डवत यात्रा नगर के हनुमान घाट से प्रातः 7 बजे प्रारम्भ होकर चहारसू चौराहा, हरलालका रोड, कोतवाली चौराहा, हनुमान मंदिर से मल्हनी रोड पर आलमगंज में स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम मंदिर पर संपन्न होगी। यह यात्रा शिवभक्त दण्डवत से पूरा करेंगे। बैठक में उपस्थित लोगों ने समस्त जनपदवासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त पावन यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनें। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष सत्य नारायण केसरी, श्रवण साहू, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रहरि सहित तमाम शिवभक्त उपस्थित रहे।