बीईओ ने धर्मापुर क्षेत्र के 7 परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2024/08/7.html
कम्पोजिट विद्यालय पंचहटिया में बिना सूचना की अनुपस्थित मिलीं सहायक अध्यापिका का वेतन अवरूद्ध की हुई कार्यवाही
धर्मापुर, जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के सात परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जहां एक विद्यालय पर एक सहायक अध्यापिका बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। जानकारी के अनुसार बीईओ धर्मापुर राजेश वैश्य ने मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खलसहा निरीक्षण करने पहुचे जहां सभी शिक्षक मौजूद मिले। उसके बाद कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया पहुंचे तो यहां सहायक अध्यापिका रेखा पाल बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलीं जिस पर बीईओ श्री वैश्य ने नाराजगी जताते हुए सहायक अध्यापिका रेखा पाल का एक दिन के वेतन अवरुद्ध करने की कार्यवाही किया। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मीरपुर, रामदासपुर नेवादा, कंपोजिट विद्यालय कादीपुर एवं प्राथमिक विद्यालय करमही, कंपोजिट स्कूल रामपुर चौकियां एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमही का निरीक्षण किया जहां सभी शिक्षक मौजूद मिले। बीईओ ने इन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय के कक्षा 5 के लगभग 30 प्रतिशत बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिये निर्देशित किया तथा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा।