सहकारी पीजी कालेज मिहरावां में 39 कैडेट का हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2024/08/39.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। सहकारी पीजी कॉलेज मिहरावां में मंगलवार को एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें 96 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के कमान अधिकारी के दिशा निर्देश में बटालियन के नायब सूबेदार देवपाल सिंह सहित अन्य की टीम ने कैडेटों का शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं लिखित परीक्षा द्वारा कुल 39 कैडेट का चयन किया गया। उक्त भर्ती के दौरान प्राचार्य डॉ0 अरविंद सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ0 रणधीर कुमार, जोगिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।