जमीन को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में
https://www.shirazehind.com/2024/08/3.html
,
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। विवाद बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत ले लिया। बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी प्रदीप एवं जगदीश में पुराना जमीन विवाद चल रहा है। इसी जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गया। जब तक विवाद बढ़ता तब तक एक पक्ष की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों से 3 लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें साथ मे लेकर थाने ले आई। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि भदेवरा में जमीनी विवाद को लेकर झड़प हुई थी। दोनो पक्षों से प्रदीप, जगदीश एवं दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया था। तीनों को दोबारा विवाद न करने की कड़ी हिदायत देते हुए शांति भंग में चालान कर दिया गया है।