बदलापुर तहसील दिवस में 25 मामले निबटे
https://www.shirazehind.com/2024/08/25_17.html
बदलापुर, जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देशन में स्थानीय तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपजिलाधिकारी के समक्ष कुल 142 शिकायती पत्र आये। मौके पर 25 शिकायती पत्र का निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया और निर्देश दिया कि समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण कराये तथा शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य प्राप्त कर लें। जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के शिकायत पत्र प्राप्त हुए। इसी प्रकार समस्त तहसील में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। उपजिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों के शिकायती प्रार्थना पत्र को प्राप्त करते हुए उसका निस्तारण किये जाने की कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।