श्री गणपति पूजा महासमिति का 21वां पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को
https://www.shirazehind.com/2024/08/21.html
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति जौनपुर ट्रस्ट के तत्वाधान में रविवार 01 सितंबर 2024 को उर्दू बाजार स्थित श्री घनश्याम दास बैंकर का बगीचा में सायं 6:00 बजे 21वां पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमे पूर्व में श्री गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली पूजन समितियों को एवम सहयोगी समाजसेवी संस्थाओं के साथ समाज में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा।
जिसमे मुख्य अथिति के रूप में श्री बाबू सिंह कुशवाहा सांसद, मुख्यवक्ता श्री जगदीश नारायण राय विधायक, विशिष्ट अथितिगण के रूप में सर्व श्री दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, डाo आलोक यादव, सरफराज खान प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद उपस्थित रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ज्ञानप्रकाश सिंह पूर्व सदस्य कयर बोर्ड भारत सरकार करेंगे।
महासमिति परिवार ने सभी महानुभाव से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।