.......यही हाल रहा तो 2027 में किचड़ तो रहेगा लेकिन कमल का फूल गायब रहेगा !

 जौनपुर। अमृत योजना नगर वासियों के लिए विष बन गया है। आम दिनों में गढ्डे और गर्दे से जनता के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा तो बारिश के दिनों में किचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। खस्ता हाल सड़को पर सफर करने वाली आम जनता के साथ कमल दल वाले भी कराह उठे है। सबसेे अधिक जहमत तो नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूल आने जाने में उठानी पड़  रही है। कई वर्षो से नगर की जनता यह दंश झेल रही है लेकिन यहां के सत्ताधारी दल के नेता और जिम्मेदार विभाग के अधिकारी आंखें मुंदे बैठे है। यही हाल रहा तो 2027 चुनाव में किचड़ तो रहेगा लेकिन एक भी कमल का फूल नही दिखाई देगा। 

नगर में पिछले करीब सात वर्षो से अमृत योजना के तहत सीवर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक सड़क को खोदकर पाइप डाली जा रही है। कार्यदायी संस्था काम को कछुए की गति से कर रही है जिसके कारण नगरीय इलाके की आवाम का जीवन नरकीय हो गया है। आम जनता के साथ-साथ भाजपा के नेता, कार्यकर्ता व वोटर्स भी त्राह-त्राह कर रहे है। 

शांति विहार कालोनी नईगंज के निवासी अनुज विक्रम सिंह छोटू अपना दर्द मुख्यमंत्री के पोर्टल बयां किया है। उन्होने मुख्यमंत्री से शिकायत किया है कि पिछले एक महीने से अच्छी भली सड़क को पूरी तरह खोद दिया गया है, जिसकी वजह से कालोनी वाले लम्बे समय से परेशान है। प्रतिदिन कोई न कोई सड़क पर गिरकर चोटहिल हो रहा है। पूरी सड़क कीचड़ व गढ्डे में तब्दील हो चुका है।  

अनुज ने बताया कि दो वर्ष पूर्व मेरी कालोनी में पानी सप्लाई के लिए जलकल विभाग ने पाइप डालकर सभी घरों में कनेक्शन दिया। उसके कुछ ही दिन बाद सीवर पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदा गया जिसके जद में आने से पानी सप्लाई की पाइप टूटकर छतिग्रस्त हो गयी। पहले सड़क को तहस नहस किया गया उसके बाद पानी सप्लाई ठप हो गया। सड़क के साथ कार्यदायी ने जो बालात्कार किया है उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बारिश के चलते पूरे इलाके का रास्ता किचड़युक्त हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने में भारी कठिनाईयां हो रही है। उनका जो दर्द है वह अभिभावक सहन नही कर पा रहे है। 

अनुज विक्रम ने कहा कि यदि जल्द ही सड़क नही बनायी गयी तो हम हाईकोर्ट में केश करेगें। 

हम आपको बताते चले कि अनुज भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था रखते है । यह एक अनुज का दर्द नही है ऐसे हजारों अनुज है जो यह दंश झेल रहे है।


Related

जौनपुर 8551287877590291014

एक टिप्पणी भेजें

  1. बहुत बुरा हाल कर दिया है जौनपुर शहर का कोई सुध लेने वाला नही ,शहर मे ट्रिपल इंजन की सरकार है लेकिन शहर अनाथ हो गया है।

    जवाब देंहटाएं
  2. यही हाल रहा तो जौनपुर से कमल गायब हो जायेगा इस बार नेता भी भागने के फिराक में है इसीलिए काम से कोई मतलब नहीं है इन्हे

    जवाब देंहटाएं
  3. सरकार जन समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है इसका खामियाजा वाकई उसका भुगतना पड़ेगा

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item