इस बदमाश की उम्र 20 वर्ष, इनाम 25 हजार रूपये घोषित था
https://www.shirazehind.com/2024/08/20-25.html
जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने 25 हजार रूपये के एक इमानी बदमाश गिरफ्तार करने का दावा की है। पुलिस के अनुसार इस आरोपी की उम्र 20 वर्ष है वह कुख्यात पशु तस्कर है उसकी तलास काफी दिनों से पुलिस को थी।
पुलिस के अनुसार आज दिन में करीब साढ़े 11 बजे जलालपुर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर गोपीपुर पुलिया के पास से कुख्यात पशु तस्कर सचिन उर्फ रामबाबू उम्र 20 वर्ष पुत्र रामजग यादव निवासी ग्राम भटौली थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।