18 सफर का ऐतिहासिक जुलूस—ए—चादर सम्पन्न

जौनपुर। नगर के मोहल्ला मुल्ला टोला में ऐतिहासिक इस्लामी हिजरी के अनुसार 18 सफर का जुलूस ए चादर अंजुमन हैदरिया के तत्वावधान में पूर्व के भांति इस वर्ष भी पत्थर वाली मस्जिद से उठाया गया जिसमें फन ए सिपहगरी के अखाड़ों ने करतब दिखाये और नात ख्वां अंजुमनों ने नात व मनकबत के अशआर प्रस्तुत किये। जुलूस अपने क़दीमी रास्तों से होता हुआ रौज़ा मुल्ला टोला पर पहुंचकर जलसा ए सीरतुन्नबी व जुलूस ए मदहे सहाबा एवं ऑल यूपी तरही नज़्मख़्वानी की शक्ल में परिवर्तित हो गया।

जलसे की अध्यक्षता अफ़ज़ाल अहमद सिद्दीक़ी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट उपस्थित रहे। जलसे को संबोधित करते हुए जामिया हुसैनिया लाल दरवाज़ा के अध्यापक मौलाना आसिफ़ आज़मी ने हज़रत मोहम्मद की सीरत पर बयान किया। जलसे के बाद आल यूपी तरही नज़्मख़्वानी का आयोजन हुआ जहां कुल 24 अंजुमनों ने शिरकत किया। रात भर अंजुमनों ने कलाम पढ़कर श्रोताओं को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कमल जौनपुरी व यामीन सिद्दीक़ी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर अकरम मंसूरी, कमालुद्दीन अंसारी, नूरुद्दीन मंसूरी, मेराज खान, अबुल खैर, शम्स तबरेज आलम, अंसार इदरीसी, फैसल यासीन, इरफान अंसारी, अशफाक मंसूरी सभासद, समद खान सहित तमाम लोग ग मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष मुख़्तार अहमद मंसूरी व सेक्रेट्री शकील अहमद मंसूरी ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 6054119888226873590

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item