काकोरी काण्ड की 100वीं वर्षगांठ को लेकर डीएम ने की बैठक

 

जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ की अध्यक्षता में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर शताब्दी समारोह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत सभागार में बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि 9 अगस्त से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है। शासन द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार पूरे जनपद में क्रान्तिकारियों के सम्मान में यह कार्यक्रम मनाया जाना है। सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से आमजन को इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए क्रान्तिकारियों के बलिदान को पुनः याद किया जाय। 

उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झण्डा तैयार करना, सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट संगठनों तथा प्रत्येक घरों पर तिरंगा लगाने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों का दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने का निर्देश दिया। तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, राशन की दुकानों, इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक कृष्णा करूणाकर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, उपायुक्त एनआरएलएम ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थू लाल सहित तमाम सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 3943072791572219383

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item