डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ को बसपा ने पुनः पार्टी में किया शामिल, शुभचिंतकों में खुशी की लहर
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के दरम्यान बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी के कद्दावर नेता डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया था। पार्टी से निकाले जाने के बाद भी श्री सिध्दार्थ बसपा के लिए कार्य करते रहे है। वे लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में अपने लोगों से वोट देना का अपील भी किया था। पत्रकारों व अपने समर्थकों से डाक्टर सिध्दार्थ कहते थे कि इस दुनियां में मेरी मां और बहन मायावती ही मेरी भगवान है। निष्किाशित होने के बाद पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए बसपा ने शुक्रवार को उन्हे पुनः शामिल में कर लिया।
यह खबर मिलते ही डा0 सिध्दार्थ के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। भारी संख्या में लोग वाजिदपुर तिराहे पर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे है।