कोविड कॉल में अपनी जान की बाज़ी लगाने वाले कर्मचारियों की सेवा समाप्ति की फरमान से आक्रोश

 मामला जान की परवाह न करते हुये कोविड में कार्य करने वाले कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के जारी आदेश का

पीड़ितों ने कहा— जिलाधिकारी ने सेवा समाप्त न होने एवं कहीं समायोजित करने का दिया आश्वासन
जौनपुर। कोविड—19 कर्मचारियों का सेवा विस्तार एवं एनएचएम में समायोजन को लेकर सम्बन्धित लोगों ने सी०एम०ओ० ऑफ़िस से पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि सीएमओ द्वारा आदेश जारी करके कहा गया कि 31 जुलाई को आपकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी जिस पर जिला प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला कि आप लोगों को निकाला नहीं जायेगा। साथ ही कहीं न कहीं समायोजन किया जायेगा। इसके पहले पीड़ित बीएसएल लैब—2, एल—1, एल—2, 2 एनएमएस, 5 ओ०टी० टेक्निशयन, 27 डाटा इण्ट्री आपरेटर सीएमओ कार्यालय पर एकत्रित हुये। यहां से सभी लोग हाथों में मांगों से सम्बन्धित तख्ती लिये पैदल मार्च निकाले जो सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। 

जिला प्रशासन को पत्रक सौंपते हुये उपरोक्त लोगों ने कहा कि कोविड—19 जैसे महामारी के दौरान जिले स्तर पर स्वास्थ्य विभाग में कार्य हेतु आउटसोर्स के माध्यम से बीएसएल लैब—2, एल—1, एल—2 कोविड चिकित्सालय, जनपद के सभी प्रखण्ड, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में एनएमएस, ओ० टी० टेक्निशियन और डाटा इण्ट्री आपरेटर, कोविड—19 के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग में कई कार्यक्रमों में कार्य किया जा रहा है। गत दिवस सीएमओ कार्यालय से एक आदेश जारी हुआ कि 31 जुलाई को हम लोगों की सेवा समाप्त कर दी जायेगी जिस पर अब हम लोगों के समक्ष भारी संकट उत्पन्न नजर आने लगा है। पत्रक लेते हुये जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने कहा कि आप लोगों की सेवा समाप्त नहीं होगी। शीघ्र ही कहीं न कहीं सभी लोगों को समायोजित कर दिया जायेगा। इस अवसर पर दीपक सिंह, राहुल कुमार, शुभम पाल, देवी प्रसाद, चन्दन मौर्या, प्रशांत मिश्रा, सुनील कुमार, विजय गुप्ता, मकबूल वासिफ, प्रांशू पाण्डेय, रितेश सिंह, सतीश शुक्ला कृष्णभूषण मौर्या, अवनिश साहू, विवेक कुमार,  बृजेश, निधि सिंह सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 3247177332676637207

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item