तेरा तन है माटी का...

 तेरा तन है माटी का, 


इसे यूँ न गँवाना है।
गलती से बच बन्दे,
एक दिन उड़ि जाना है।

कुछ पल का जीवन है,
कुछ पल की साँसें हैं।
कीमत न समझा तो
बेकार ये जीना है।
उड़ती खुशबू से तुम्हें,
कुछ राज चुराना है।
गलती से बच बन्दे,
एक दिन उड़ि जाना है।
तेरा तन है माटी का,
इसे यूँ न गँवाना है।
गलती से बच बन्दे,
एक दिन उड़ि जाना है।

ग़ुमान का ये बादल,
कभी टिक नहीं पाएगा।
ये यम की फाँसी को,
कभी तोड़ न पाएगा।
कर ले तू होश ठिकाने,
मुँह उसको दिखाना है।
गलती से बच बन्दे,
एक दिन उड़ि जाना है।
तेरा तन है माटी का,
इसे यूँ न गँवाना है।
गलती से बच बन्दे,
एक दिन उड़ि जाना है।

क्या हाथी, क्या घोड़े,
क्या मोती, किया हीरे।
सत्कर्म की छैनी से,
तुझे मोक्ष को पाना है।
मिट जाएँगे पाप तेरे,
ईमान बचाना है।
गलती से बच बन्दे,
एक दिन उड़ि जाना है।
तेरा तन है माटी का,
इसे यूँ न गँवाना है।
गलती से बच बन्दे,
एक दिन उड़ि जाना है।

रामकेश एम. यादव मुम्बई

Related

JAUNPUR 196289534716737196

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item