जिला स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा


जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने प्रसव इकाइयों पर उपलब्ध मानव संसाधन केद्रों पर उपलब्ध मानव संसाधन, दवाओं की उपलब्धता, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम ए0एन0सी0 एवं मातृ मृत्यु ऑडिट, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की समीक्षा की जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में खुटहन की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित फीडिंग कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आरबीएसके के डा0 प्रमोद कुमार को अस्पताल में प्रायः अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इनके खिलाफ चेतावनी जारी करने के साथ ही विधिक कार्यवाही की जाए।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील रहे। डेंगू वार्ड तैयार कर लिया जाए। सख्त निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में प्रभारी चिकित्साधिकारी सुनिश्चित करें कि चिकित्सक नियमित रुप से समय से उपस्थित होकर मरीजों का ईलाज करें। अस्पतालों में बेडशीट सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। सभी सीएचसी, पीएचसी पर नियमित सफाई होनी चाहिए। आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग करने के निर्देश देते हुये संभव अभियान के तहत चयनित बच्चों की स्क्रीनिंग करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, एमसीएमओ, समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 9088631577335821011

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item